कमिश्नर शहडोल संभाग श्री आर.बी. प्रजापति ने आज कमिश्नर कार्यालय के सभागार में मुख्यमंत्री हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा बैठक में पॉच अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाईन की शिकायतों के प्रकरणों का अवलोकन नही करने के कारण समय-सीमा से अधिक हो जाने पर उनकी एक-एक वेतनवृद्वि रोकने संबंधी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। उन्होने इन अधिकारियों को 26 फरवरी 2020 को आयोजित समय-सीमा की बैठक में तलब करने के भी निर्देश दिए है। जिन अधिकारियों को वेतनवृद्वि रोकने हेतु नोटिस जारी की गई है उनमें मुख्यकार्यपालन अधिकारी बुढ़ार श्री राजकुमार पाण्डेय, मुख्यनगरपालिका अधिकारी ब्यौहारी श्री जयदेव दिपांकर, सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सुश्री रीतिका गुप्ता, डॉ. राजेश तिवारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी जयसिंहनगर एवं श्री डी.पी. साकेत के नाम शामिल है
कमिश्नर शहडोल संभाग श्री आर.बी. प्रजापति ने आज